Ayurveda

Ayurveda

Sunday 27 September 2015

तिल्ली एवं जिगर और तिल्ली, दोनों के बढ़ने पर

पुराना गुड़ डेढ़ ग्राम और बड़ी (पिली) हरड़ के छिल्के का चुर्ण बराबर वजन मिलाकर एक गोली दिन में दो बार प्रातः सायं हल्के गर्म पानी के साथ एक महीने तक लें। इससे जिगर और तिल्ली, यदि दोनों ही बढ़े हुए हों, तो भी ठीक हो जाते हैं।
इसके तीन दिन के प्रयोग से अम्लपित्त का भी नाश होता है।


बालों का गिरना रोकना 

बालों के झङने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में दो गूना नारियल का तेल मिलाकर उंगलियों की अग्रिम पोरों से धीरे-धीरे केशों की जङों में मालिश करने से आपके बाल झङने बन्द हो जाएंगे।


साथ ही बाल मुलायम व सीकरी मुक्त हो जाएंगे तथा बालों से सम्बन्धित अन्य सभी रोग भी दूर हो जाएंगे।

खोपङी की खुश्की-रूसी की दशा में नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रात को खोपङी में मलें और सुबह गुनगुने पानी और रीठे के पानी से सिर धो ङालें। दो-चार करने से ही सिर की खुश्की और रूसी नष्ट हो जाती है।

No comments:

Post a Comment